विधायक व डीएम ने मंगल दलो को सौंपी प्रोत्साहन खेल सामग्री


 

श्रावस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थिति एन0आई0सी0 में मंगल दल सदस्यों से वर्चुअल संवाद किया तथा सभी को बधाई दी। मुख्यमंत्री द्वारा राजधानी में प्रदेश के चुने हुए 11 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद किट का वितरण किया तथा वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से प्रदेश के समस्त जनपदों के चुने हुए 10-10 युवाओ को सम्बोधित किया उन्होने कहा कि नषा एक विकृति है इससे दूर रहना आवष्यक है। उन्होने कहा कि युवक व महिला मंगल दल साप्ताहिक स्वच्छता अभियान में सहयोग कर सकते है, आमजन को विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं के प्रति जागरूक करने सहित अनेको कार्यों में सहयोग कर सकते है। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी नियंत्रण के लिए गठित समितियों में भी मंगल दलों का योगदान रहा है।

मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद किट का वितरण करने के दौरान विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा जोश व युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होने कहा कि युवा सश्क्त होगा तो समाज भी सश्क्त होगा। मा0 मुख्यमंत्री जी वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा प्रदेष के युवक व महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता के दौरान कहा कि युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना व नशे  से दूर करना व उनमें रचनात्मकता का बोध उत्पन्न करते हुये सकारात्मक मार्ग पर ले जाना यही इसका उद्देष्य है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी टी0के0शिबु  ने कहा कि टीमवर्क सफलता का आधार हैं खेल से टीमवर्क व स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना जागृत होती है। युवा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे तथा रचनात्मक कार्यों में लगे व सहयोग करें। उन्होने कहा कि नशा एक विकृति है इससे दूर रहना आवष्यक है।

 इस अवसंर पर उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला युवा कल्याण अधिकारी तथा के0एस0मिश्रा क्षे0 युवा कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।

(एम अहमद) 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव