सशक्त भारत बनाने को ग्राम्य विकास जरूरी - ओमप्रकाश राजभर



 रसड़ा(बलिया)।  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की  बैठक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय मीरनगंज में संपन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रहे। बैठक में पंचायत चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों को अभी से कमर कसने पर जोर दिया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजभर  ने पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को गांव चले अभियान की तर्ज पर गांव-गरीबों के बीच जाकर व सुभासपा के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। श्री राजभर  ने पंचायत चुनाव को उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में मजबूती से लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि जबतक गांव का गरीब खुशहाल नहीं होगा,सशक्त भारत का निर्माण नहीं हो सकता। इसी को ध्यान में रखकर पार्टी ने हमेशा गांव गरीबों का सम्मान किया और ग्राम्य विकास के सम्मान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने जिला पंचायत से लगायत सभी पदों पर प्रत्याशियों को न केवल उतरेगी बल्कि उन्हें जीता कर देश की राजनीति में एक नया आयाम स्थापित करेगी। 

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी की विचारधाराओं को आमजनों तक पहुंचाने का आह्वान किया।  पंचायत चुनाव पार्टी दमखम से चुनाव लड़ेगी। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव