विधायक रामफेरन एवं डीएम टी0के0शिबु ने 'मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले' का किया शुभारम्भ

श्रावस्ती। विधायक राम फेरन पाण्डेय एवं जिलाधिकारी टी0के0शिबु ने विकास खण्ड इकौना के प्राथमिक स्वास्थ्य कटरा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारम्भ फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विधायक राम फेरन पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि रविवार को सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवायें बंद रहती हैं, केवल इमरजेंसी सेवायें ही मरीजों को मिलती हैं जिससे रविवार को इलाज के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। परेशानियों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किये जाने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देश के क्रम में आज से प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का शुभारम्भ किया गया है। उन्होने बताया कि इस मेले में आने वाले मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं स्वास्थ्य मेले में जरुरी पैथोलॉजी की जांचों की भी सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री जन-आरोग्य स्वास्थ्य मेले में सरकार द्वारा चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी मरीजों को पूरी जानकारी दी जायेगी।

जिलाधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में लोगों को टी0बी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया, एवं कुष्ठ रोग से सम्बंधित जानकारी, आवश्यक जांच उपचार एवं सन्दर्भन सुविधाए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की  जानकारी तथा पात्र लाभर्थियों को गोल्डन कार्ड वितरण गर्भावस्था तथा प्रसव कालीन परामर्श तथा सेवाए, पूर्ण टीकाकरण परामर्श तथा सेवाए, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोक थाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधाए, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेतु समुचित कार्यवाही की जाएगी।

जिला अधिकारी ने जनपद वासियो से अपील की है कि वे अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को जाकर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले  का लाभ अवश्य उठावे क्योंकि प्रदेश सरकार का यह एक सपना है कि स्वस्थ्य और स्वच्छ अपना प्रदेश बने। उन्होने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेले में जहां एक एलोपैथिक चिकित्सक अनिवार्य रुप से मौजूद रहेंगे वहीं आयुष, होम्योपैथी, यूनानी पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहेगें। इस स्वास्थ्य मेले में सरकार की ओर से चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं जैसे क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम, लेप्रोसी उन्मूलन कार्यक्रमों की भी जानकारी मरीजों को दी जायेगी।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव