डुप्लीकेट आर0आर0 केबिल बान्ड के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। थाना बाजारखाला पुलिस टीम द्वारा एंव आर0आर0 केबिल कम्पनी के कर्मचारीगणो द्वारा 71 बंडल काँपर बिजली बायर डुप्लीकेट आर आर केबिल बान्ड के साथ एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक बाजारखाला धनन्जय सिंह के नेतृत्व में में उ0नि0 राकेश कुमार चौरसिया , उ0नि0 बलवीर सिंह, हे0 का0 भुवनेश कुमार दुबे, का0 राजनाथ सिंह, का0 बिन्टू सिंह व मय आर0आर0 केबिल कम्पनी के पदाधिकारियो के सहयोग से अनय टेडर्स के मालिक दीपक अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल नि0 268/41 तिलकनगर ऐशबाग थाना बाजारखाला लखनऊ के गोदाम/ दुकान से 71 बंडल आर0आर0 काबिल ब्रान्ड के डुप्लीकेट बिजली काँपर वायर सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा लोगो के साथ छल कपट पूर्वक बेईमानी की नियत से आर0आर0 काबिल ब्रान्ड के डुप्लीकेट माल को काँपीराइट एक्ट के उल्लघंन करते हुए विक्रय किया जा रहा था। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 016/2021 धारा 420 भादवि व 63/65 काँपी राइट एक्ट थाना बाजारखाला पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।