चोरी गिरोह के 04 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कानपुर देहात। पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक का0दे0 के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गिरफ्तार किया गया।

क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मूसानगर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक बैजनाथ सिंह एवं उनकी टीम थाना क्षेत्र चेकिंग हेतु रवाना हुए मुखबिर ख़ास की सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए मण्डी मोड़ तिराहा मूसानगर पर चेकिग के दौरान एक मोटरसाइकिल अपाचे पर सवार दो व्यक्तियों जिसमे अभियुक्त संजीव सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 हारामऊ रनियां थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात व धर्म सिंह उर्फ धर्मा पुत्र स्व0 कृष्ण सिंह गिहार नि0 आजाद नगर कस्बा व थाना सिकन्दरा जनपद का0दे0 को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त संजीव के कब्जे से एक अदद तंमचा 12 बोर व 03 अदद कारतूस 12 बोर व 300/- रुपये जेब कटिंग (चोरी के) बरामद किये गये व धर्म सिंह उर्फ धर्मा के कब्जे से 03 अदद कारतूस 12 बोर व 14500/-रुपये जेब कटिंग (चोरी के) बरामद किये गये। अभियुक्तगण से कडाई से पूछताछ करने से उनके दो अन्य साथी राजू पुत्र स्व0 बद्री गिहार नि0 नरायनपुर कासीराम कालोनी कोतवाली व जनपद औरेया तथा भूपेन्द्र सिंह उर्फ नंगू गिहार पुत्र विष्णु गिहार निवासी हारामऊ रनियां थाना भोगनीपुर का0दे0 को होण्डा साइन मोटर साइकिल से कृपालपुर मोड से पीछा करके गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त राजू के कब्जे से 150 ग्राम नशीला पाउडर व 4500/- रुपये जेब कटिंग (चोरी के) बरामद किये गये। अभियुक्त भूपेन्द्र के कब्जे से एक अदद अवैध नुकीला भाला फलक व 200/- रुपये जेब कटिंग (चोरी के) बरामद किये गये। अभियुक्त गण ने बताया हम लोगो ने दिनांक 12.01.21 की दोपहर को थाना क्षेत्र सट्टी के जहागीपुर से हम लोगो ने एक व्यक्ति के 30 हजार रुपये निकाले थे तथा दोपहर बाद घाटमपुर मे एक व्यक्ति को झासा देकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर 14,500/- रुपये निकाले थे। हम लोगो ने सट्टी क्षेत्र से निकाले हुए रुपये आपस मे बांटकर खर्च कर लिये थे। केवल 5000/- रुपये शेष बचे थे।

इस प्रकार अभियुक्त गण का एक गिहोर है, जिनके द्वारा भोली भाँल जनता को डरा धमका कर व चोरी छिपे जेब काटकर लोगो का पैसा निकाल लेते है। जिनके विरुध्द थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 05/2021 धारा 41 द0प्र0सं0 व धारा 411/420/467/468/471 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 06/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 07/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 08/2021 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0 09/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानों/जनपदो से जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण को मा0 न्यायलय भेजा जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें