112-यू0पी0 परियोजना पर तैनात कर्मियों को मिलेगा और बेहतर प्रशिक्षण- मुख्यमंत्री

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 112-यू0पी0 परियोजना को और अधिक सुदृढ़ एवं चुस्त-दुरूस्त तथा उसे अत्याधुनिक तकनीकी व संसाधनों से लैस किये जाने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा हैं कि इस परियोजना पर तैनात कर्मियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे निर्देश दिये गये कि महिला हेल्प लाइन 181 तथा 112-यू0पी0 के एकीकरण की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाय। 112-यू0पी0 के पी0आर0वी0 (पुलिस रिस्पांस व्हीकिल) के उपयोग में आने वाले पुराने एवं निष्प्रयोज्य मोबाइल फोन को तत्काल बदले जाने के निर्देश दिये गये है।

बैठक में 112-यू0पी0 व प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को लिंक किये जाने के संबंध में हुई प्रगति पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में 112-यू0पी0 के द्वितीय चरण के लिए वर्किंग ग्रुप के गठन तथा उसके कार्य एवं दायित्वों का निर्धारण करने हेतु भी विस्तार से विचार विमर्श कर उन्हे अन्तिम रूप दिया गया। इस परियोजना को और अधिक बेहतर एवं जनोपयोगी बनाये जाने हेतु इसके अगले चरण के विस्तार हेतु सलाहकारों की तैनाती के संबंध में भी विस्तार से विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिये गये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव