सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 14 शातिर जुआरी गिरफ्तार एवं 2,24,375 रु0 नगद बरामद

लखनऊ। पुलिस उपायुक्त उत्तरी रईस अख्तर व अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी राजेश श्रीवास्तव व सहायक पुलिस आयुक्त महानगर लखनऊ प्राची सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महानगर यशकान्त सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना महानगर पुलिस टीम द्वारा 14 शातिर जुआरी को मय बरामद शुदा मालफड 52 अदद ताश के पत्ते व 2,24,375 रुपये नगद गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में उपरोक्त अभियुक्तगण (शमशाद पुत्र सईद निवासी 54/157 मौलवीगंज थाना अमीनाबाद लखनऊ उम्र 40 वर्ष, कंवलजीत सिंह पुत्र स्व0 गुरुचरन सिंह निवासी 559क/33 सिंगारनगर थाना मानकनगर लखनऊ उम्र 41 वर्ष, वसीम पुत्र मो0 याशीन निवासी 84/162 कटरा मकबूलगंज थाना केसरबाग लखनऊ उम्र 38 वर्ष, विकास सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी 120/31 लालबाग पल्लेदारी लाइन थाना हजरतगंज उम्र 33 वर्ष, जावेद अहमद पुत्र मो0 यूनुश निवासी मकदूम जादा थाना रुदौली जनपद अयोध्या उम्र 32 वर्ष, सनव्वर पुत्र स्व0 बदरुद्दीन निवासी 512/261 पांचवी गली निशातगंज थाना महानगर लखनऊ उम्र 61 वर्ष, वेद कुमार रस्तोगी पुत्र स्व0 राजकिशोर रस्तोगी निवासी मकदूमजादा थाना रुदौली जनपद अयोध्या उम्र 32 वर्ष, आकिब पुत्र इशरार निवासी मकदूमजादा थाना रुदौली जनपद अयोध्या उम्र 23 वर्ष, अरुण कुमार पुत्र स्व0 सुन्दर लाल निवासी 162/178 रकाबगंज पाण्डेयगंज थाना बजीरगंज लखनऊ उम्र 36 वर्ष, मो0 राशिद पुत्र स्व0 समी सिद्दीकी निवासी 512/244 पांचवी गली निशातगंज थाना महानगर लखनऊ उम्र 36 वर्ष, राज चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी निवासी 13ए0पी0सैन रोड चारबाग थाना हुसैनगंज लखनऊ उम्र 27 वर्ष, खशहाल अहजा पत्र वंशीलाल अहजा निवासी 154-ए2 खण्डारी लेन लालबाग थाना हजरतगंज लखनऊ उम्र 32 वर्ष, सन्तोष कश्यप पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी पुराना किला बडा पार्क बाबू बनारसीदास केन्द्र सदर थाना हुसैनगंज लखनऊ उम्र 32 वर्ष एवं विमल उर्फ बच्चे पुत्र स्व0 हरिफूल निवासी 510/83 न्यू हैदराबाद महानगर लखनऊ उम्र 27 वर्ष) ताश के पत्ते पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने के अभ्यस्त अपराधी है जिनके द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में लुकछिप कर जुआ खेलने की बात को स्वीकार किया गया है।

अभियुक्त गण द्वारा बिना मास्क व सोशलडिस्टेसिंग का पालन किये ताश के पत्तों पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हे मुखबिर खास की सूचना पर थाना महानगर पुलिस टीम द्वारा 14 शातिर जुआरी को सब्जी मण्डी में बनी फुटकर दुकानों के बीच में पांचवी गली निशातगंज महानगर से पकड लिया गया तथा पकडे जाने के दौरान मालफढ से कुल 52 अदद ताश के पत्ते व 224375 रुपये नगद बरामद किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम व धारा 188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम थाना महानगर कमिश्नरेट लखनऊ पंजीकृत किया गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें