संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा कोविड-19 गाईड लाइन का कडाई से पालन करने के दिए गए निर्देश

कानपुर देहात। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा तहसील भोगनीपुर में आम जनमानस की समस्याओं को सुनकर मौके पर निस्तारण करते हुये एवं सम्बंधित को समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं गरीब, असहाय, जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु कोविड-19 की गाईड लाइन का कडाई से पालन करने के लिये जागरूक किया गया।
 
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वालों में से एक हैं। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहसील दिवस में जो शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त होते हैं, उसका समय से निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाए तथा शिकायत करने वाले को भी शिकायत निस्तारण की जानकारी दी जाए। वहीं उन्होंने कहा कि वरासत के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी जो वरासत के मामले तहसील में लंबित हैं, उसका समय से निस्तारण कराएं तथा जिसके द्वारा लगभग मामले लंबित पाए गए हैं, उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव