कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के संबंध में पुलिस कर्मियों को किया गया ब्रीफ

श्रावस्ती अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे की अध्यक्षता व डा0 एसoकेo सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी सिरसिया व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम की उपस्थिति में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कोविड-19 महामारी टीकाकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई।

टीकाकरण के दौरान तीन कक्ष बनाए जाएंगे तीनों कक्षों में सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण इंतजाम होगा। प्रतीक्षालय कक्ष के प्रवेश द्वार पर जो सुरक्षाकर्मी लगा होगा उसके पास स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी एक सूची होगी जिसमे उस दिन टीकाकरण किए जाने वाले व्यक्तियों का नाम होगा जिससे वह सुनिश्चित करेगा कि यह वही व्यक्ति है जिस का टीकाकरण होना है। मास्क वह आईडी कार्ड के बिना प्रवेश निषेध होगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव