गुरूद्वारा नाका हिन्डोला में साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व कोविड-19 का पालन करते हुए श्रद्धा से मनाया जा रहा है

जैसा कि आपको ज्ञात है साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिन्डोला, लखनऊ में कोविड-19 की गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर शाम का विशेष दीवान 6.00 बजे रहिरास साहिब के पाठ से आरम्भ हुआ जो रात्रि 10.00 बजे तक चला फूलों, गुब्बारों बिजली की झालरों से सजे दरबार हाल में जिसमें रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह ने ”देह सिवा इर मोहि है शुभ करमन ते कबहूँ न टरो।।” शबद कीर्तन एवं नाम सिमरन द्वारा निहाल किया। ज्ञानी सुखदेव सिंह ने गुरुगोबिन्द सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विशेष रुप से पधारी बीबी जसप्रीत कौर (जस) लुधियाना वालों ने एैसे गुर कउ बलि बलि जाइये आप मुकत मोहि तारै।। शबद कीर्तन गायन कर साध संगत को निहाल किया।


दीवान की समाप्ति के उपरान्त लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने बताया कि श्री गुरुगोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) आगामी 20 जनवरी 2021 दिन बुधवार को प्रातः 6.00 बजे से 3.30 बजे तक गुरूद्वारा नाका हिन्डोला, लखनऊ में कोविड-19 की गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बड़ी श्रद्धा व हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। आकाशवाणी द्वारा प्रातः 9.15 बजे से 9.45 बजे तक सीधा प्रसारण किया जायेगा। 12 वर्ष आयु तक के बच्चों के लिए सिक्खी बाणा मुकाबले का आयोजन किया गया है। मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को एवं मुकाबले में हिस्सा लेने वाले बच्चों को भी पुरुस्कार दिये जायेंगे। दोपहर 12 बजे गुरू का लंगर वितरित किया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें