72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन में किया गया भव्य समारोह का आयोजन


कानपुर देहात। आज 26 जनवरी 2021 को 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन कानपुर देहात में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गयी। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अजीत पाल (मा0 राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी उ0 प्र0 शासन) द्वारा ध्वजारोहण कर रैतिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया और परेड का निरीक्षण किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में जनपद के कानून व्यवस्था और सुरक्षा मे लगे पुलिस के विभिन्न संगठनो के द्वारा किये जा रहे सुरक्षात्मक व्यवस्था की झाँकी प्रस्तुत की गयी। परेड में महिलाओं की सुरक्षा मे प्रतिबद्ध यूपी 112, पीआरवी मोटर साइकिल दस्ता,आपातकालीन सुरक्षा हेतु फायर सर्विस, सिविल डिफेन्स के प्लाटून, एसओजी प्लाटून, पीआरवी 112 दस्ता, सर्विलांस मोबाइल दस्ता, नारी सुरक्षा बल मोबाइल दस्ता एनसीसी कैडेट्स की टोलियों ने शिरकत कर शौर्य का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने देश में आज की सामाजिक परिस्थितियों में राष्ट्रीय एकता व अखण्ड़ता बनाये रखने में पुलिस की महती भूमिका तथा उनके दायित्वों, कर्तव्यों और इनके महत्व पर प्रकाश डाला।


इस परेड की कमान परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर सन्दीप सिंह द्वारा सम्पन्न की गयी। इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय, जिला जज एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस भव्य परेड के समय काफी संख्या में महानुभावगण, अतिथिगण, पुलिस परिवार के सदस्य, आस-पास का क्षेत्रीय जनसमूह, पत्रकार-बन्धु तथा विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुलिस विभाग में रहकर असाधारण एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिये उ0नि0 रामशंकर चौधरी, मु0आ0 चालक नत्थूराम यादव, महिला मु0आ0 मीरा कुमारी एवं महिला मु0आ0 संध्या देवी को पुलिस महानिदेशक के प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें