लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 72वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधान भवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व ले0 कर्नल प्रशांत सिंह चुंडावत ने किया। परेड के मौके पर टी-90 टैंक भीष्मा, आई0सी0बी0बी0एम0पी0-2, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल डब्ल्यू0जेड0टी0, 105/37 एम0एम0 इण्डियन फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन, 7.62 एम0एम0 मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी।
गणतंत्र दिवस की परेड में 04 राजपूत रेजीमेण्ट (पुरुष टुकड़ी), ए0एम0सी सेन्टर एण्ड काॅलेज एवं राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर (ब्रास बैण्ड), 16 जाट रेजीमेन्ट (पुरुष टुकड़ी), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (महिला टुकड़ी), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (पुरुष टुकड़ी), सशस्त्र सीमा बल (ब्रास बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 पुलिस (महिला एवं पुरुष टुकड़ी), 35 पी0ए0सी0 बटालियन एवं 32 पी0ए0सी0 बटालियन (ब्रास बैण्ड), 35 पी0ए0सी0 (पुरुष टुकड़ी), 35 पी0ए0सी0 (ब्रास बैण्ड), उ0प्र0 पुलिस विशेष सुरक्षा बल (यू0पी0एस0एस0एफ0) (पुरुष टुकड़ी), यू0पी0 होमगार्ड (ब्रास बैण्ड), यू0पी0 होमगार्ड (पुरुष टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (पुरुष टुकड़ी), एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालक), 17 आसाम रेजीमेन्ट, 04 डोगरा रेजीमेन्ट, 11 गोरखा रेजीमेन्टल सेन्टर (आर्मी पाइप बैण्ड) तथा एन0सी0सी0 लखनऊ ग्रुप (बालिका) ने प्रतिभाग किया।
इसके अलावा, यू0पी0 सैनिक स्कूल (ब्रास बैण्ड), लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेक्टर-9, वृन्दावन योजना (फ्लैग मार्च), भारत स्काउट गाइड संस्था, लखनऊ (बालक), सेन्ट जोजफ माॅन्टेसरी स्कूल ब्लाॅक-सी राजाजीपुरम लखनऊ की बालिका, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज सीतापुर रोड के बालक एवं बैग पाइप बैण्ड, ब्वाएज एंग्लो बंगाली इण्टर कालेज सुन्दरबाग लखनऊ के बालक, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस, लखनऊ की बालिका, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस (बैग एवं पाइप बैण्ड), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के बालक, बाल विद्या मन्दिर, सीनियर सेकेण्ड्री, स्कूल चारबाग के बालक, लखनऊ पब्लिक स्कूल सहारा स्टेट की बालिका, यू0पी0 होमगार्ड (पाइप बैण्ड), सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर द्वितीय कैम्पस (फ्लैग मार्च) ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन, सेना, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।