गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता के जयकारे के साथ गूंज उठा लखनऊ नगर निगम जोन -8



लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगर निगम के जोन 8 आशियाना में  लॉ कॉलेज स्थित सभागार पी सी टी एस डंपिंग पॉइंट इको ग्रीन पर पूरे जोश के साथ झंडारोहण का समारोह संपन्न हुआ जहां समारोह में इकोग्रीन के अधिकारी शादाब कुरेशी , जोन 8 की जोनल अधिकारी संगीता कुमारी,  पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, कमलेश सिंह समेत इकोग्रीन के जोनल इंचार्ज संतोष  मिश्रा, कमर्शियल मैनेजर सोनू मिश्रा, सुधीर सिंह, हिन्द नगर वार्ड मैनेजर मनीष कुशवाहा , आशियाना विद्यावती द्वितीय , तृतीय से वार्ड मैनेजर अमित शर्मा,  मनीष यादव, रामानंद मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अनुभवानंद दुबे , बिलाल अंसारी , अनूप तिवारी , शुभम पांडेय , फ्लीट इंचार्ज महेश शंकर पांडे , ईंधन इंचार्ज प्रमोद मौर्या, सेकेंडरी इंचार्ज  दिनेश पाठक ,सिनेटरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा, कुलदीपक सिंह, पुष्कर सिंह समेत समस्त स्वच्छता अधिकारी एवं स्वच्छता कर्मचारी मौजूद रहे इस पूरे कार्यक्रम को कराने का श्रेय  ईकोग्रीन के जोनल इंचार्ज संतोष मिश्रा,  पीसीटीएस ऑपरेटर आयुष द्विवेदी एवं हैदर अंसारी समेत जोन  8 के डोर टू डोर में कार्य कर रहे समस्त ड्राइवर एवं हेल्पर को जाता है जिन्होंने अथक प्रयासों से जोन 8 में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन को बुलंदियों तक पहुंचाया है और लगातार सत प्रतिशत करने में रात एवं दिन एक करते हुए मेहनत कर रहे हैं ।

विद्यावती द्वितीय के  पार्षद कौशलेंद्र  द्विवेदी ने ईकोग्रीन की सराहना करते हुए कहा वास्तव में जोन 8 में ईकोग्रीन के ड्राइवर एवं हेल्परो ने अथक परिश्रम किया है जिसके तहत आज गाड़ियां डोर टू डोर पहुंच रही  हैं ।

जोन 8 की जोनल अधिकारी संगीता कुमारी ने इको ग्रीन के कार्य को लेकर संतुष्टि जताई उन्होंने कहा इको ग्रीन कंपनी  जोन 8 में पूरी मेहनत एवं जोश के साथ कार्य कर रही है हम उसके कार्य से बहुत ही प्रभावित हुए हैं जिसके तहत आज गाड़ियां डोर टू डोर पहुंच रही  हैं एवं हमारा सब का यही प्रयास रहेगा कि सत प्रतिशत  गार्बेज कलेक्शन जोन 8 में हो सके । 

गणतंत्र दिवस मंगलवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए सभी ने अपने-अपने ढंग से तैयारी की। स्कूल-कॉलेजों में कोरोना संक्रमण के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले कार्यक्रमों को छोटे स्तर पर कराया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें