अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मुरादनगर में हुई घटना की जांच हेतु 9 सदस्यीय जांच कमेटी की गई गठित

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मसान घाट में हुई हृदयविदारक घटना की जांच हेतु 9 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। जांच कमेटी के सदस्य मुरादनगर पहुंचकर 07.01.2021 को पीड़ित परिवारों को सांत्वना देंगे। 
 
समाजवादी पार्टी की जांच कमेटी के सदस्यों में शाहिद मंजूर पूर्व मंत्री मेरठ, रफीक अंसारी विधायक मेरठ, आशु मलिक एमएलसी गाजियाबाद, राशिद मलिक जिलाध्यक्ष गाजियाबाद, विनोद सविता सदस्य राष्ट्रीय कमेटी अलीगढ़, रमेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव गाजियाबाद, चौधरी राजपाल सिंह जिलाध्यक्ष मेरठ, अतुल प्रधान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्रसभा मेरठ एवं वीर सिंह यादव जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर शामिल हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव