निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जिन प्रयोजक संस्थाओं द्वारा प्रदेश में निजी विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर ली गई हैं, उन्हें शीघ्र आशय पत्र निर्गत किये जायें।

जिन संस्थाओं की औपचारिकताएं अपूर्ण हैं, उनके साथ बैठक कर उन्हें शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के अन्तर्गत निजी क्षेत्र के विश्वविद्यालयों की स्थापना हेतु शासन में प्राप्त प्रसाद यूनिवर्सिटी-लखनऊ, टी0एस0मिश्रा यूनिवर्सिटी-लखनऊ, संशोधित प्रस्ताव का परीक्षण कर नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।


इसके अतिरिक्त महावीर यूनिवर्सिटी-मेरठ तथा मेजर एस0डी0 सिंह विश्वविद्यालय-फर्रुखाबाद के प्राप्त प्रस्तावों पर नियमानुसार शर्ताें के अधीन आशय पत्र निर्गत किये जाने पर सहमति प्रदान की गयी। इसके अलावा निजी क्षेत्र के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु प्राप्त नवीन प्रस्तावों का परीक्षण कर जिन संस्थाओं की औपचारिकतायें अपूर्ण हैं, उन्हें विशेष प्रयास कर पूर्ण कराया जाये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव