लखनऊ चिड़ियाघर में पर्यावरणम सोसाइटी द्वारा सर्पो के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

लखनऊ। 26 जनवरी, 2021 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में पर्यावरणम सोसाइटी द्वारा सर्पो के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।
 
 

इस अवसर पर पर्यावरण सोसाइटी द्वारा प्राणि उद्यान में जगह-जगह नुक्कड़ नाटक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सर्प के काटने पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, के विषय में लोगों को जागरूक किया गया।
 

इस नुक्कड़ नाटक का विषय था- "सर्प दंश पर अस्पताल ही है इलाज, झाड़-फूंक पर न करें विश्वास" इस नुक्कड़ नाटक को बहुत ही साधारण, आम बोलचाल की भाषा में तैयार कर इस प्रकार मंचन किया गया कि सभी लोग आसानी से समझ सकें। 
 
 
इस नुक्कड़ नाटक में निम्न कलाकारों द्वारा भाग लिया गया जिसमे मुख्य रूप से डा0 की भूमिका में देव्यानी सिंह, प्रधान की भूमिका में अनुराग तिवारी, बाबा की भूमिका में आकाश देव, किसान की भूमिका में रूपेश मौर्या, किसान की पत्नी की भूमिका में बबिता वर्मा, किसान की बेटी की भूमिका में प्राची तिवारी, बूढ़ी माता की भूमिका में आयुषी श्रीवास्तव, कम्पाउण्डर की भूमिका में सुश्मिता, अनाउन्सर की भूमिका में अपूर्व त्रिवेदी एवं गाँव वालों की भूमिका में अभिषेक पाण्डेय, लारेब एवं शारिक आदि सम्मिलित थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव