जंगल में मिली युवक की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 


श्रावस्ती। जनपद में तीन दिनों से गायब युवक का जंगल में मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप। थाना क्षेत्र सिरसिया के गब्बापुर निवासी नन्हे लाल उर्फ  नान्हे पुत्र मंगल प्रसाद 35 वर्ष तीन जनवरी 2020 से गायब था जिसका शव सोमवार की रात करीब 12 बजे रामपुर बंधे के पास पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

इस संबंध में मृतक की पत्नी सन्नी का कहना है की शनिवार रात में दुलारे के लड़के बृजेश और विजय से विवाद हुआ था रविवार की सुबह मेरी मौसी के लड़के मोती और कटोरी ने फोन करके कहा की विजय, और बृजेश लकड़ी को जा रहे है घर से तत्काल नन्हे चला गया जिसके बाद वह अपने घर वापस लौट कर नही आया। मृतक की पत्नी ने आशंका जताते हुए सिरसिया थाने में तहरीर देकर गायब पति को खोजने की गुहार लगाई थी पुलिस और परिजन के तमाम खोज बीन करने पर जब नन्हे का कोई अता पता नही चला तो मृतक की पत्नी के तहरीर पर आरोपीयों की तलाश शुरू की गई।

(एम० अहमद)

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव