लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप

लखनऊ। यूपी में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना टीकाकरण के लिए वैक्सीन कोविड 19 की वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की पहली खेप (करीब 1 लाख 60 हज़ार वैक्सीन) मंगलवार लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) पर विशेष विमान से पहुंच गई है। यहां वैक्सीन को जिन जिलों में टीकाकरण होना है वहां ले जाया जाएगा।

मंगलवार को शाम करीब चार बजे एक विशेष विमान से वैक्सीन को पुणे से लखनऊ लाया गया। इसे लेकर अमौसी एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया था। वैक्सीन को CISF की कड़ी सुरक्षा में जगत नारायण रोड स्थित वाक इन कोल्ड रेफ्रिजरेटर में रखा जाएगा।

वहीं, प्रदेश में सोमवार को कोरोना टीकाकरण का अंतिम पूर्वाभ्यास (फाइनल ड्राई रन) संपन्न हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में इस टीकाकरण का खुद निरीक्षण किया। इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, सिद्धार्थनगर और वाराणसी के जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों से वैक्सीन की कोल्ड चेन, भंडारण, कर्मचारियों के प्रशिक्षण और टीकाकरण बूथ के संबंध में जानकारी ली।
 
मुख्यमंत्री ने सिविल अस्पताल में हुए अंतिम पूर्वाभ्यास पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के बाद आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि जिस तरह सबके सहयोग से कोविड-18 वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली है, उसी तरह कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को भी पूरी प्रतिबद्धता से संचालित किया जाए। इसमें अब तक हुए पूर्वाभ्यास बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। इस वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव