गाजियाबाद के श्मशान में अंत्येष्टि के दौरान हुए हादसे पर राज्यसभा सांसद ने जताया दुख, धान खरीद की सुस्त रफ्तार पर भी उठाया सवाल

लखनऊ। गाजियाबाद के बंबा रोड स्थित श्मशान में महज डेढ़ माह पहले लगे लेंटर के गिरने से कई लोगों के काल कवलित होने की घटना पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने इस घटना को 'श्मशान में दलाली' करार देते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

राज्यसभा सांसद ने गाजियाबाद हादसे को हृदय विदारक बताया। कहा कि इस घटना पर सबकी जवाबदेही तय होनी चाहिए। बोले, भाजपा जगह-जगह खुद को किसानों का हितैषी बताने का नाटक करती है जबकि वास्तव में भाजपा के शासन में किसानों को बुरा हाल है। सात दिसंबर तक जारी खाद्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचने के लिए प्रदेश के जिन किसानों ने पंजीकरण कराया है उनमें से 3,50,000 किसानों की धान खरीद अब तक नहीं हो सकी है।

किसान औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं। सरकार कुछ और बोल रही है और हकीकत कुछ और है। प्रदेश में धान खरीद के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। इसी का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश के दो किसान अब तक किसान आंदोलन के दौरान आत्महत्या कर चुके हैं, पर केंद्र सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए नए किसान कानूनों को वापस लेने को तैयार नहीं है। कहा, सरकार रेल, तेल, कोल सहित देश की सारी संपत्ति बेचने में लगी है। उन्होंने सोमवार को होने वाली वार्ता में सरकार को किसानों की मांगें मानते हुए किसान बिल वापस लेने की अपील की।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव