उत्तर प्रदेश की जनता शमशान से लेकर मंदिर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं - सभाजीत सिंह

 


लखनऊ। प्रदेश कार्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा योगी सरकार के चलते उत्तर प्रदेश की जनता शमशान से लेकर मंदिर तक कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुरादनगर में भ्रष्ट सरकारी तंत्र के चलते 25-30 लोगों की हत्या एवं बदायूं में 50 साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या की घटना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि बदायूं में घटित इस घटना ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था को जनता के सामने नंगा कर दिया है। सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस घटना को 2 दिन तक दबाने की पुरजोर कोशिश की परंतु घटना जनता के सामने आ ही गई पुलिस द्वारा इस प्रकार की असंवैधानिक कार्यवाही से ऐसा प्रतीत होता है कि इसके पीछे भी भारतीय जनता पार्टी के किसी बड़े नेता का दबाव रहा होगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार से इस मामले में एक निष्पक्ष जांच की मांग करती है और जो भी लोग और सरकारी अधिकारी इसमें दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ऐसी उम्मीद करती है।

उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी की सभी जिला इकाई 7 जनवरी को राज्यपाल महोदय को निष्पक्ष जांच के लिए एक ज्ञापन सौंपेंगी।



Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव