प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपत्रो को आवास देने पर ग्राम विकास अधिकारी किये गये निलंबित

श्रावस्ती। श्रावस्ती-आपत्रो को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास देने पर विकास खण्ड इकौना में तैनात वीरेन्द्र मणि सुभाष को जिलाधिकारी टी.के.शिबु व मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने निलंबित किया हैं।

निलम्बन अवधि में उन्हें खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय इकौना से सम्वद्व किया गया है। बताते चले कि निलंबित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आवास प्लस के अंतर्गत ग्राम सोनरई में सत्यापन के समय अपात्र लाभार्थियों को आवास देना पाया गया। इस लापरवाही के लिए विकास विभाग द्वारा नोटिसो को देने के बाद भी कोई जबाब न देना एंव उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये आदेशो का अवहेलना करने पर निलंबित किया गया हैं।

इसी तरह ग्राम पंचायत विशुनापुर लोहटी विकासखंड सिरसिया में ग्राम पंचायत अधिकारी संदेश सिंह द्वारा अपने दायित्वों का सही समय से अनुपालन न करने के कारण उनका एक इंक्रीमेंट बैक किया गया है। शासन एवं जिलाधिकारी महोदय के सख्त निर्देश है कि किसी भी तरह से अपात्रो को आवास न दिए जाएं और पात्रों के साथ किसी तरह की हीला हवाली ना की जाए अन्यथा अन्य उत्तरदाई कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी बी०जी०शुक्ला द्वारा दी गयी हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें