जिलाधिकारी ने परखी कोविड टीकाकरण की व्यवस्थायें

 


श्रावस्ती। जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मोर्य ने जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरपुररानी में चल रहे कोविड टीकाकरण के ड्राई रन/माॅक ड्रिल का निरीक्षण किया और संबधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण की तैयारियां जोरों पर हैं। इसमें किसी भी तरह की कोताही न रहने पाए, इसलिए रिहर्सल के तौर पर आज ड्राई रन किया जा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण सत्र आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कोविड टीकाकरण पहली बार हो रहा है। तमाम बिंदुओं पर आधारित गतिविधियों को एक ही पोर्टल से संचालित किया जाना है। सरकार की मंशा है कि बड़े पैमाने पर होने वाले इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की चूक न होने पाये, इसके लिए पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। इसी वजह से प्रदेश भर में ड्राई रन के नाम से पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। इस पूरी रिहर्सल में सिर्फ टीका नहीं लगाया जाएगा, बाकी सारे काम होंगे। टीकाकरण का पूर्नभ्यास जिले के 06 स्थानों पर सत्रों का आयोजन कर टीकारकण किया जाएगा।  पूर्वाभ्यास तीन शहरी व तीन ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में किया जा रहा है, जिसमें क्रमशः संयुक्त जिला अस्पताल-भिनगा में-02 सत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा-01 सत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिया में 01 सत्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्हीपुर-01 सत्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरपुररानी में 01 सत्र शामिल हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0पी0 भार्गव ने बताया कि प्रथम चरण में 2781 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर तीन कमरे होंगे। पहला प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा टीकाकरण कक्ष और तीसरे कक्ष में टीकाकरण के बाद 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा। लाभार्थियों की सारी जानकारी टीकाकर्मी के पास पहले से होगी। सूची से लाभार्थी और उसकी आइडी का मिलान किया जाएगा। ड्राई रन के दौरान हैंड सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी की सूची, वैक्सीन कैरियर, बायल ओपनर, हब कटर, हाथ धोने की व्यवस्था होगी। प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए पर्दा लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।

टीकाकरण के लिए कोविड नाम का ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर ही सारी सूचनाएं अपडेट की जाएंगी। इस पोर्टल पर वैक्सीन प्राप्त, खर्च होने, प्रतिकूल प्रभाव की सूचना आदि सभी बिंदुओं पर जानकारी रहेगी। उसके बाद टीका लगाकर सूचना दर्ज की जाएगी। पोर्टल के जरिए लाभार्थी के पास मैसेज भी पहुंचेगा।

इस अवसर पर सयुक्त जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 जेता सिंह, डा0 एन0एन0 पाण्डेय, डा0 दीप शिखा मिश्रा, सपना सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनगा में निरीक्षण के दौरान डा0 विनय वर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरिहरपुररानी में निरीक्षण के दौरान डा0 प्रवीण कुमार सहित अन्य चिकित्साधिकारी/चिकित्सक एवं  पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहें।

(एम० अहमद) 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव