अवैध शराब की बोतलो पर फर्जी क्यू.आर.कोड लगाकर लाभ कमाने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ द्वारा वांछित/ वारण्टी अपराधियों पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व पुलिस उपायुक्त उत्तरी के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त महानगर लखनऊ के कुशल नेतृत्व मे थाना हसनगंज लखनऊ की पुलिस टीम व आबकारी टीम द्वारा अभियुक्त जायसवाल उर्फ गुंजन पुत्र स्व0 आनन्द कुमार जायसवाल निवासी 538k-1/703 त्रिवेणीनगर प्रथम थाना हसनगंज लखनऊ, जिसकी उम्र 39 वर्ष है, को 44 अदद बोतल अवैध शराब व खाली बोतल अद्धा, पौवा व कूट रचित क्यू.आर.कोड एवं 2075 शराब के बोतलों के ढक्कन के साथ गिरफ्तार किया गया।
 
अभियुक्त द्वारा जनपद लखनऊ में भारी मात्रा में अन्य प्रदेशों की शराब को तस्करी कर लाकर उनके फर्जी क्यू.आर.कोड तैयार कर बोतलो पर लगाकर के यू0पी0 की शराब के रूप में प्रस्तुत कर लाभ कमाने की दृष्टि से अवैधानिक तरीके से भण्डारण कर लोगों को विक्रय करता था। दूसरा अभियुक्त गौरव जायसवाल उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 आनन्द कुमार जायसवालनिवासी 538k-1/703 त्रिवेणीनगर प्रथम थाना हसनगंज लखनऊ मौके से फरार हो गया। अभियुक्तगणो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव