कूटरचित परिचय पत्र व वर्दी वाली फोटो दिखाकर लोगों पर धौंस जमाने वाला फर्जी दरोगा गिरफ्तार

लखनऊ। थाना बाजारखाला पुलिस टीम द्वारा एक अदद कूट रचित पुलिस परिचय पत्र व दस अदद पासपोर्ट साईज उपनिरीक्षक वर्दी वाला फोटो ग्राफ के साथ एक नफर अभियुक्त किया गया गिरफ्तार।
 
प्रभारी निरीक्षक बाजारखाला धनन्जय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 राकेश कुमार चौरसिया मय हमराह हे0का0 शैलेश यादव चौकी क्षेत्र ऐशबाग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति सादे कपड़ो में ऐशबाग पुल के नीचे खड़ा है और अपने आपको पुलिस अधिकरी बता रहा देखने से पुलिस अधिकारी नही लग रहा है और न ही उसे इस एरिया में कभी देखा गया है। लोगो को आई कार्ड दिखाकर अदव में ले रहा है तथा धौंस जमा रहा है।
 
मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा ऐशबाग पुल के नीचे गिरफ्तार किया गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम रितेश कुमार मिश्रा पुत्र स्व0 रविन्द्र कुमार मिश्रा निवासी 2/1080 मछरहट्टा वार्ड थाना रामनगर जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष बताया, को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद कूट रचित पुलिस परिचय पत्र व दस अदद पासपोर्ट साईज उपनिरीक्षक वर्दी वाला फोटो ग्राफ बरामद हुए। अभियुक्त पर मु0अ0सं0-13/2021 धारा 419/468/471 भादवि के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें