सीसीआई ने पीजी एस्मेराल्डा द्वारा ईकॉम में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पीजी एस्मेराल्डा द्वारा ईकॉम में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी। प्रस्तावित संयोजन में पीजी एस्मेराल्डा पीटीई लिमिटेड (पीजी एस्मेराल्डा) द्वारा ईकॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड (ईकॉम) में हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर विचार किया गया है।
 
पीजी एस्मेराल्डा को उन निवेश संस्थाओं द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिन्हें अंततः पार्टनर्स ग्रुप एजी या इसके सहयोगी (पार्टनर्स ग्रुप) द्वारा नियंत्रित किया जाता है। पार्टनर्स ग्रुप एक वैश्विक निजी बाजार निवेश प्रबंधक है, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड में है। यह आईटी व आईटी सक्षम सेवा, स्वास्थ्य देखभाल, रियल एस्टेट, उपभोक्ता उत्पाद, बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा जैसे क्षेत्रों से जुडी विभिन्न कंपनियों में निवेश करता है। ईकॉम भारत में निगमित एक कंपनी है। यह भारत में थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स (3पीएल) सेवाएं प्रदान करने का व्यवसाय करती है। सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव