लक्ष्यपूर्ति हेतु बैंक शाखाओं में विशेष कैम्प लगाकर किया जाये ऋण वितरण- मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पीएम स्वनिधि (पीएम स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि) योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में नगर विकास एवं बैंकर्स के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु अगले सप्ताह निर्धारित दिवसों में सभी बैंक शाखाओं में विशेष शिविर लगाकर लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी 17 नगर निगमों में नगर विकास विभाग द्वारा ब्रान्चवार नोडल अधिकारी नामित किये जाएं।

इससे पूर्व बैठक का संचालन करते हुए प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार ने बताया कि ऋण वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य 08 लाख के सापेक्ष आॅनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध 752049 ऋण आवेदन पत्रों में 415868 आवेदन पत्र स्वीकृत किये जा चुके हैं तथा 342903 आवेदन पत्रों में ऋण वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ऋण वितरण में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है।

उन्होंने बताया कि देश के 10 उच्च शहरों (मिलियन प्लस सिटीज) में प्रदेश के 06 शहर वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद एवं आगरा सम्मिलित है। प्रदेश में 651 नगर निकायो में वेंडिंग जोन की संख्या 3075 है, जिनमें 868198 पथ विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है और 752049 पथ विक्रेता पंजीकृत है तथा 580270 विक्रय प्रमाण पत्र और 589563 को पहचान पत्र जारी किये गये हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव