फर्जी तलाक का पेपर बनवाकर महिला से धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त पुलिस हिरासत में
लखनऊ। पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं
अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में पुलिस उप आयुक्त पूर्वी संजीव सुमन व अपर पुलिस
उप आयुक्त पूर्वी कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर श्वेता
श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र पाण्डेय
के निर्देशन में थाना स्थानीय के अभियुक्त वीरेन्द्र बहादुर पाण्डेय पुत्र जटाशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम
समसापुर पो0 घराही थाना मनकापुर जनपद गोण्डा उम्र करीब 28 वर्ष को गिरफ्तार
किया गया।
वादिनी मुकदमा/पीड़िता द्वारा आरोप लगाया गया है कि वीरेन्द्र
बहादुर पाण्डेय जो पूर्व से विवाहित था, अपने विवाह को छुपाकर लखनऊ
विश्वविद्यालय में मुलाकात के दौरान पीड़िता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया
गया। इसके बाद पीड़िता के फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए
ब्लैकमेल किया जाने लगा। तत्पश्चात अपनी पहली पत्नी के साथ रहते हुए भी
तलाक का फर्जी पेपर बनवाया गया व उक्त पेपर को दिखाकर वादिनी मुकदमा के साथ
फर्जी तरीके से विवाह किया गया। वीरेन्द्र बहादुर पाण्डेय द्वारा लगातार
वादिनी/पीड़िता का शारीरिक व मानसिक शोषण भी किया गया। इसअपराध मद्देनजर रखते हुए अभियुक्त पर मु0अ0सं0
20/21 धारा 420/494/376/498A/323/504/506 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।