'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के अवसर पर मुख्य सचिव ने अधिकारियों, कर्मचारियों को दिलाई शपथ
लखनऊ। राष्ट्रीय मतदाता
दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण
आस्था रखते हुये यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं
की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन
की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुये, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय,
भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में
अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’
इस
अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम सब सरकारी अधिकारी/कर्मचारीगण
हैं लेकिन हम सभी मतदाता भी हैं। मतदाता के रूप में बहुत बड़ा अधिकार होता
है। किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमारे संविधान में जो भी सरकार बनती
है, वह मतदाताओं के मत से ही बनती है और ऐसी स्थिति में कितनी अच्छी सरकार
बनेगी यह इस पर निर्भर करता है कि मतदाता कितना जागरूक है, कितनी
जिम्मेदारी से, कितनी समझदारी से, कितनी निष्पक्षता से, केवल मेरिट के आधार
पर वोट करता है।
बिना किसी प्रलोभन के, बिना किसी भय के, बिना जाति-धर्म
के अपने मताधिकार का प्रयोग करता है। अगर हम केवल जो हमारे उम्मीदवार हैं,
उनकी योग्यता और उनकी जनता के लिये उपयोगिता, अगर इसी कसौटी पर हम मतदान
करेंगे तो सरकार जो बनेगी वह बहुत अच्छी बनेगी।