योगी सरकार के समानान्तर चल रही है अपराधियों की सत्ता- अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज जारी बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार और पुलिस अपराधियों के सामने बौना साबित हो रही है। सरकार और पुलिस अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर चुकी है। सरकार और पुलिस प्रशासन के अकर्मण्यता का आलम यह है कि अपराधी सरेआम हत्या को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं और पुलिस अपराधियों का सुराग लगा पाने में भी विफल साबित हो रही है। योगी राज में उत्तर प्रदेश अपराध प्रदेश बन गया है।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में इंद्रजीत खेड़ा के पूर्व प्रधान एवं वर्तमान प्रधान संध्या पाण्डेय के पति व व्यापारी नेता सुजीत पाण्डेय की दिनदहाड़े हुई हत्या से लोग उबरे ही नहीं थे कि अम्बेडकरनगर के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के मल्लूपुर मजगवा में प्रधान प्रतिनिधि अनिल मिश्र एवं उनके भाई सुरेन्द्र मिश्र की हुई निर्मम हत्या से पुलिस और सरकार के इकबाल पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।

लल्लू ने कहा कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री जी रोजाना टीम-11 की मीटिंग और हर मंचों पर उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बताते नहीं थकते वहीं राजधानी सहित प्रदेश भर में हो रही जघन्य घटनाओं ने भारतीय जनता पार्टी सरकार के ‘‘न गुण्डाराज, न भ्रष्टाचार’’ के खोखले दावे को उजागर कर दिया है। बख्शी का तालाब में दबंगों की पिटाई के बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं सीतापुर में महिला को जिन्दा जला दिया गया। प्रदेश के अपराधमुक्त होने के बड़े-बड़े दावों पर प्रदेश की जनता कैसे विश्वास करे यह यक्ष प्रश्न बन चुका है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 में जहां अपराधी भयमुक्त होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं और खुलेआम घूम रहे हैं, वहीं प्रदेश की जनता भय के साये में जीने को मजबूर है। उन्होने कहा कि योगी सरकार के तमाम दावों को जुमला साबित करार देते हुए अपराधी सरकार के समानान्तर सत्ता चला रहे हैं और पुलिस किंकर्तव्यविमूढ़ बनी हुई है। किसी भी चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी ‘‘आम जनता को सुरक्षा’’ देना है उसमें प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पूरी तरह अक्षम और नकारा साबित हुई है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें