मिथिला मंच लखनऊ ने समाज को समर्पित किया बहुपयोगी वेबसाइट



लखनऊ। मकर संक्राति के पावन पर्व पर मिथिला मंच लखनऊ ने बहुपयोगी बेवसाइट (www.mithilasewasamiti.com) समाज को समर्पित किया । इस बहुपयोगी वेबसाइट का लोकार्पण संस्था के कैम्प कार्यालय हजरतगंज में किया गया। इस मौके पर संस्था के कई सदस्यगण उपस्थित रहे। 

वेबसाइट के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य दिवाकर ठाकुर ने बताया कि अपनी जन्मभूमि से दूर हम लोग ऐसी व्वस्था बनाने में लगे हैं जिससे समाज की बहुत सी परेशानियों को कम किया जा सके। वेबसाइट में हमलोगों ने इन बातों का ख्याल रखा। यह वेबसाइट अन्य वेबसाइटों से थोड़ा अलग है। इसमें समाज के बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से रिज्यूम अपलोड करने का ऑप्शन दिया गया है। समाज के विवाह योग्य वर-वधु का ध्यान रखते हुए वेबसाइट में बायोडाटा अपलोड करने या योग्य वर-वधु का चयन करने का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे समाज को बहुत फायदा मिलेगा। 

संस्था के सदस्य दिनेश शर्मा ने कहा मिथिला की अपनी अलग पहचान है उस पहचान को कायम रखने के लिए अपने परिवार रूपी मिथिला समाज को जोड़ना आवश्यक था,यह वेबसाइट इसमें सेतु का काम करेगा। 



अपने वक्व्य में संस्था के कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि जिस वेबसाइट की परिकल्पना हमलोग कर रहे थे उसे धरताल पर उतारने का कार्य आज पूरा हो गया।समाज को समर्पित यह वेबसाइट समाज के लिए बहुपयोगी साबित होगी ऐसी उम्मीद है। 

बताते चलें कि मिथिला मंच लखनऊ की शुरुआत 7 मार्च 2018 को वाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से महज 7 सदस्यों से शुरू हुआ था आज की तारीख में संस्था से 750 से ज्यादा परिवार जुड़े हैं। संस्था अपने सदस्यों की सहूलियत के लिए परिचय - पुस्तिका का प्रकाशन करती रही है। आज एक सामान्य से कार्यक्रम में संस्था से बहुपयोगी वेबसाइट समाज को समर्पित किया है।     

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें