मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर "मिथिला मंच" द्वारा समाज को समर्पित किया जायेगा बहुपयोगी वेबसाइट

 


लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिथिलावासियों को एक - दूसरे से जोड़कर समाज की बेहतरी के लिए सक्रिय संगठन 'मिथिला मंच' मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर एक बहुपयोगी वेबसाइट समाज को समर्पित करेगा। मिथिला मंच ,लखनऊ की ओर से यह जानकारी प्राप्त हुई कि आगामी 14 जनवरी को यह वेबसाइट जो समाज को समर्पित की जाएगी, उसमे समाज के बेजरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए तकनीकी ढंग से प्रयास किया जायेगा। इसके आलावा  इस आभासी माध्यम के जरिये समाज के अविवाहित युवक - युवतियों का संक्षिप्त विवरण उपलब्ध कराया जायेगा जिससे उनके अभिभावकों को वर-वधु खोजने में सुविधा प्राप्त हो। अभी यह सुविधाएँ प्रारंभिक दौर में दी जा रही है लेकिन संस्था का यह प्रयास होगा कि राजधानी लखनऊ में निवास कर रहे मिथिलावासियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। 

संस्था के सूत्रों के हवाले से यह खबर प्राप्त हुई है कि यह वेबसाइट हज़रतगंज स्थित मिथिला मंच के कैम्प कार्यालय से लोकार्पित की जाएगी। बताते चलें की पत्रकार जितेन्द्र झा अपने सहयोगियों के साथ लखनऊ में मिथिलावासियों को मिथिला मंच के बैनर तले एकजुट करने में लगातार सक्रिय रहते हैं और समाज के सभी वर्गों के लोगों के सुख-दुःख में सदैव भागीदार रहते हैं।


(लखनऊ से नैमिष प्रताप सिंह)    

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव