कोरोना के दैनिक नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी
देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर घटकर आज 2,31,036 हो गई। यह अब तक के कुल संक्रमित मामलों की तुलना में मात्र 2.23 प्रतिशत है। पिछले 39 दिनों के दौरान प्रतिदिन के नए मामलों की तुलना में प्रतिदिन अधिक लोगों के स्वस्थ होने के कारण यह संभव हुआ है।
पिछले 24 घंटे में 29,091 लोग स्वस्थ हुए और देश में संक्रमण के केवल 16,375 नए मामले सामने आये, जो अधिक संख्या में निरंतर जांच (पिछले 24 घंटे में 8,96,236 नमूनों की जांच की गई) से संभव हुआ। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों में 12,917 मामलों की कमी आई है। भारत में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों में भी निरंतर कमी होना जारी है।
भारत
में कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या एक करोड़
होने वाली है। कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या आज
99.75 लाख से अधिक (99,75,958) हो गई। इससे संक्रमण से मुक्त होने की दर भी बढ़कर 96.32 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 29,091 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं।