राशन कार्डाें के निर्गमन के सम्बन्ध में आॅनलाइन के साथ आॅफलाइन की भी जारी रखी जाए व्यवस्था

 

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक गरीब व जरूरतमंद को शासन की सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके दृष्टिगत व्यापक स्तर पर तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देते हुए ऐसी व्यवस्था बनायी जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमन्द, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि राशन कार्डाें के निर्गमन के सम्बन्ध में आॅनलाइन के साथ ही आॅफलाइन व्यवस्था भी जारी रखी जाए।

मुख्यमंत्री आज लोकभवन में खाद्य एवं रसद विभाग के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भण्डारण क्षमता में बढ़ोत्तरी की आवश्यकता हैै। केन्द्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए फण्ड की व्यवस्था की गयी है। इस निधि के माध्यम से विकासखण्डों में एफ0पी0ओ0 का गठन कर भण्डारण गृहों की स्थापना करायी जानी चाहिए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव