साइबर क्राइम सेल टीम द्वारा फर्जी पुलिस निरीक्षक को बावर्दी सहित किया गया गिरफ्तार

लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ के द्वारा वाँछित/वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपायुक्त (प0) व अपर पुलिस उपायुक्त (प0) के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज नेतृत्व में गठित थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम व साइबर सेल टीम के द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर तीन बन्दर के सामने से फर्जी पुलिस निरीक्षक अभियुक्त कृष्ण कान्त पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 सेक्टर-7 सी तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ उम्र करीब 26 वर्ष) को बावर्दी सहित गिरफ्तार किया गया।

जामातलाशी से अभि0 उपरोक्त के पास से दो अदद कैन्सिल चैक व दो अदद मोबाइल क्रमशः सैमसंग व ओप्पो कम्पनी का इस्तेमाली रंग काला एक अदद आधार नम्बर की लिस्ट व अपराध में प्रयुक्त वाहन बजाज प्लेटिना नं0 UP32KE3604 लाल रंग बरामद हुआ तथा वर्दी को निकलवा कर सील किया गया। अभियुक्त को प्राइवेट कपड़े पहनवाये गये गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभि0 कृष्ण कान्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना ठाकुरगंज पर मु0अ0सं0 31/2021 धारा 170/419/420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है तथा बरामद उपरोक्त वाहन को भी धारा 207 MVACT में सीज करके जांच की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें