चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध तमंचा के साथ शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक तालकटोरा संजय राय के नेतृत्व में थाना तालकटोरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त–सन्दीप रस्तोगी पुत्र कौशल किशोर रस्तोगी निवासी-118 बरौरा हुसैनबाडी बालागंज, थाना ठाकुरगंज, लखनऊ हालपता-सुशील कुमार मिश्रा के मकान मे किरायेदार म0न0-E5398 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ, उम्र करीब 26 वर्ष है को अण्डर पास रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-30/21 धारा 379 IPC से सम्बन्धित 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल UP32 DE 6856 सीडी डिलक्स व 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। मोटर साइकिल बरामदगी के आधार अभियोग में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी एवं अवैध बरामद तमंचा के सम्बन्ध में थाना तालकटोरा में मु0अ0सं0-31/21 धारा 3/25 आर्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।