'विश्वास' है तो बंद द्वार भी खुल जाते है

 

अपने में विश्वास हो और प्रभु में विश्वास हो तो समझ जाना आपका जीवन एक आदर्श बनने बाला है। विश्वास में अदभुत सामर्थ्य है कहते हैं कि विश्वास से तो ईश्वर भी प्राप्त हो जाते हैं फिर भला अपनों का प्यार क्यों प्राप्त नहीं होगा ? अगर विश्वास है तो बंद द्वार भी खुल जाता है।

याद रखना ये दुनिया भी बिना विश्वास के नहीं मिल सकती, हम हॉस्पिटल जाते हैं और चुपचाप बैड पर लेट जाते हैं। हमें दिख रहा है कि डाक्टर के हाथों में चाकू, कैंची आदि है फिर भी हमारा उसके प्रति विश्वास ही है कि आँपरेशन या अन्य शल्य चिकित्सा के लिए हम बिना घबराहट पड़े रहते हैं। वो क्या है सब कुछ चले जाने के बाद जिसके भरोसे पुनः सब कुछ पाया जा सकता है वो है "विश्वास" स्वयं पर विश्वास, अपने कर्म पर विश्वास और परमात्मा पर विश्वास रखने से सब कुछ वापिस मिल सकता है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें