फर्जी वीजा बनाकर विदेश में नौकरी दिलाने वाले गैंग का हुआ भण्डाफोड़
लखनऊ। पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ डी0के0 ठाकुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ एंव अपराध पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में व पुलिस उपायुक्त उत्तरी के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर लखनऊ के कुशल नेतृत्व मे थाना गुडम्बा पुलिस द्वारा फर्जी वीजा बनाकर विदेश में नौकरी दिलाने वाले गैंग का भण्डाफोड़ कर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उ0नि0 धनंजय तिवारी मय पालीगान मोबाइल 183 के कर्म0गण
के क्षेत्र में भ्रमणशील होकर अपराध एवं अपराधियों के बारे में देखभाल
क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 शुभम श्रीवास्तव को
पकडते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शुभम श्रीवास्तव पुत्र अनिल
कुमार श्रीवास्तव निवासी 374/3 नवीकोट नन्दना थाना बख्शी का तालाब जनपद
लखनऊ मूल पता- राईबीबो मकान नं0-135 राईबीबो थाना कादीपुर जनपद
सुल्तानपुर उम्र करीब 23 वर्ष है जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर
मु0अ0सं0-21/2021 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक
विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा
है।