'प्रोजेक्ट नई किरण' के अंतर्गत बिखरे परिवारों को एकसूत्र में बाँधने का किया गया प्रयास


कानपुर देहात। स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई।

नई किरण में 24 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 03 परिवार में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया। दोनों परिवारों के पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी।


नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में विखरे हुये परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष अश्वनीपाल, म0हे0का0 227 संध्या देवी व नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्यगण कंचन मिश्रा, डा0 पूनम गुप्ता आदि सदस्यगण मौजूद रहे एवं इन सभी लोगों ने अपना विशेष सहयोग दिया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव