एनएसयूआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचकर अजय कुमार लल्लू ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

वाराणसी उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे न्याय पंचायत स्तरीय संगठन सृजन अभियान के तहत उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन वाराणसी में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।


प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डा0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि अजय कुमार लल्लू आज प्रातः वाराणसी के न्याय पंचायत करौना, ब्लाक अराजीलाइन में संगठन सृजन अभियान के तहत आयोजित बैठक में शामिल हुए। उन्होने बैठक में भारी संख्या में मौजूद कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में संवैधानिक मूल्यों को रौंदा जा रहा है, प्रतिरोध के खिलाफ उठ रही आवाजों को पुुलिसिया ताकत से कुचला जा रहा है। युवा अपना हक मांगे तो लाठी और जेल, किसान अपना हक मांगे तो लाठी और जेल।


यह सरकार विकास की बात कह तानाशाही पर उतारू है। कांग्रेस पार्टी युवाओं और किसानों के हकों को लेकर संघर्ष कर रही है और करती रहेगी। अजय कुमार लल्लू महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एनएसयूआई द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हो क्रिकेट खिलाड़ियों की हौसला आफजाई किया और बेहतरीन आयोजन के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की सराहना की। तदुपरान्त बनारस के धर्म शिक्षा मंडल दुर्गा कुंड में गौ माता को गुड़, चना आदि खिलाकर सेवा की।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें