सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों से दूर होगी बेरो़जगारी और देश बनेगा समर्थ- चौधरी उदयभान सिंह

लखनऊ। देश के समक्ष रोजगार का भयावह संकट हैं। प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेरोजगारी-बदहाली को दूर कर भारत को एक सक्षम देश में बदलने के लिए प्रतिबद्घ हैं। यह विचार आज एमएसएमई इंटरप्रेन्योर प्रमोशन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में वयक्त किया।

एमएसएमई इंटरप्रेन्योर प्रमोशन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और संयोंजक रोहित गुप्ता की अगुवाई में हुए इस इन्वेस्टर्स समिट में बोलते हुए चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि हमारी परम्पराओ और संस्कृति में रोजगार सृजन की असीमित संभावानाए हैं। इसीलिए केन्द्र/राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को बढावा देकर इस देश/राज्य में संभावनाओ के नए द्वार खोल रही हैं।

मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने जोर देते हुए कहा कि कृषि के बाद रोजगार देने की सबसे ज्यादा संभावना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र मे ही हैं इसलिए हमारी सरकार उद्यमियो के सामने आने वाली सभी रूकावटो को दूर करके उनको जरूरी ढाचागत सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है। इससे राज्य मे निवेश की संभावनए बढी हैं। इस इन्वेस्टर्स समिट में एमएसएमई इंटरप्रेन्योर प्रमोशन काउन्सिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा सांसद/पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हरि नारायण राजभर ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही अब देश को संपन्न  एवं शक्तिशाली बनाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव