गूगल फार्म के माध्यम से UPC CODE प्राप्त कर धोखाधड़ी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

लखनऊ पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध लिप्त अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) व अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) एस0एम0 कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार के निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम मुख्यालय टीम की मदद से शातिर साइबर अपराधी एवं आरोपी/अभियुक्त शिवम यादव को हुसड़िया चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। 
 
साइबर अपराधी शिवम द्वारा गूगल फार्म के माध्यम से UPC CODE प्राप्त करके सिम पोर्ट कर एक्टिवेट कर बजाज फाइनेन्स के माध्यम से लोन प्राप्त कर आनलाइन मोबाइल आदि वस्तुओं का क्रय करता था। अभियुक्त द्वारा बजाज फाइनेन्स कम्पनी के प्लेस्टोर एप्प बजाज फिनसर एप्प में रैण्डम मोबाइल नं0 डालता था, जिस नम्बर पर OTP चला जाता था, उससे यह जानकारी हो जाती थी कि ये नम्बर बजाज फाइनेन्स के कस्टमर का नंम्बर है। तत्पश्चात उस नम्बर पर फोन करके गूगल लिंक देता था जिसके माध्यम से वह सिम धारक यूनिक पोर्टिंग कोड प्राप्त करता था। उस नम्बर को पोर्ट कराकर फर्जी आई0डी0 के माध्यम से प्राप्त कर लेता था। उस कस्टमर के नाम से बजाज फाइनेन्स से लोन लेकर आनलाइन मोबाइल/वस्तुओं आदि की खरीदारी कर प्राप्त कर लेता था।

आरोपी/अभियुक्त शिवम यादव पर मु0अ0सं0-729/2020 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 66,66C IT एक्ट थाना गोमतीनगर, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें