उ0प्र0 पंजाबी अकेडमी द्वारा करवाया जाएगा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 400 वर्षीय प्रकाशोत्सव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी द्वारा साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 400 वर्षीय प्रकाशोत्सव को समर्पित एक कार्यक्रम लखनऊ के ऐतिहासिक रविंद्रालय हॉल में करवाया जा रहा है पटियाला रंगमंच द्वारा प्रस्तुत यह स्टेज शो गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहीदी से संबंधित होगा।

पंजाबी अकेडमी द्वारा करवाए जा रहे इस स्टेज शो के संयोजक सतपाल सिंह मीत ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 फरवरी दिन रविवार शाम 05:00 बजे से रविंद्रालय हॉल में प्रारंभ होगा, जिसमें प्रदेश की प्रसिद्ध पंजाबी हस्तियों को जिन्होंने पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार में अपना योगदान दिया है उनको सम्मानित किया जाएगा। सह आयोजक हरविंदर पाल सिंह नीटा ने बताया कि इस स्टेज शो के संबंध में 5 तारीख शुक्रवार को गुरुद्वारा नाका हिंडोला में इसके तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक की गई जिसमें एक सेवक जत्था, दशमेश सेवा सोसायटी, सिक्ख यंगमैंस एसोसिएशन, यूथ खालसा एसोसिएशन के मेंबर शामिल हुए उन सबको स्टेज शो के प्रबंध की जिम्मेदारियां सौंपी गई।

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य जसविंदर सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह करेंगे। उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी लगातार प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पंजाबी संस्कृति और भाषा से सम्बंधित कार्यक्रम कर रही है ताकि पंजाबी भाषा के प्रचार और प्रसार को इसकी लोक संस्कृति को जनमानस तक पहुंचाया जा सके। गुरु तेग बहादुर जी महाराज की शहादत से सम्बंधित है। अर्थात धर्म की रक्षा के लिए जिन्होंने अपना सर्वोत्तम बलिदान दिया। इसका सजीव प्रसारण स्टेज शो रविंद्रालय में शाम को 05:00 बजे से प्रारंभ होकर 08:00 बजे तक चलेगा स्टेज शो की समाप्ति के बाद सभी अतिथियों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें