मोबाइल फोन के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


लखनऊ। थाना अमीनाबाद लखनऊ पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 184/19 धारा 420 भादवि0 से अभियुक्त भीमराव उर्फ सिद्धान्त पुत्र वंश गोपाल निवासी- ग्राम–मछैला पो0- रेउना थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर को ग्राम– मछैला, जिला कानपुर नगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से संबंधितएक अदद मोबाइल फोन (की-पैड) सैमसंग कम्पनी रंग काला बरामद किया गया।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव थाना अमीनाबाद लखनऊ के नेतत्व में थाना अमीनाबाद पुलिस की सक्रियता से मु0अ0सं0- 184/19 धारा 420 भादवि0 से संबंधित अभियुक्त भीमराव उर्फ सिद्धान्त पुत्र वंश गोपाल निवासी–ग्राम–मछैला पो0-रेउना थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भीमराव उपरोक्त ने पूछताछ मे बताया कि माननीय प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भवन निर्माण हेतु व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झासा देकर भोले-भाले व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर विभिन्न प्रकार की स्कीमों के नाम पर रुपये अपने एकाउण्ट मे डलवा लेता है।

अभियुक्त ने यह भी बताया कि पिछले कई वर्षों से धोखाधड़ी कर रहा है। बहुत सारे लोगो को अपना शिकार बनाया है। अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर ग्राम – मछैला जिला कानपुर नगर से एक अदद मोबाइल फोन की पैड सैमसंग रंग काला के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त घटना के संबंध मु0अ0सं0 184/19 धारा 420 भादवि0 थाना अमीनाबाद पंजीकृत है। अभियुक्त भीमराव उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें