सचिवालय में टेंडर दिलवाने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी करने वाले 02 शातिर जालसाज गिरफ्तार

लखनऊ। थाना चिनहट लखनऊ पुलिस टीम द्वारा माननीय लोगो का फर्जी पत्र दिखाकर सचिवालय में टेन्डर दिलवाने के नाम पर पर ठगी करने वाले गैंग के 02 शातिर जालसाजों को मय फर्जी कूटरचित कागजात, तीन अदद मोहरे व एक अदद लैपटाप आदि के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आयुक्त महोदय महानगरीय क्षेत्र लखनऊ डी0के0 ठाकुर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महोदय पूर्वी संजीव सुमन के निर्देशन तथा उप पुलिस आयुक्त पुर्वी कासिम आब्दी के निकट पर्वेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड स्वतंत्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट धनन्जय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 92/21 धारा 419/420/406/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल खालिक पुत्र शेख अब्दुल वाकी निवासी-92 मंगलपुरी इस्माइलगंज थाना गाजीपुर उम्र करीब 56 वर्ष एवं फशीउज्जमां पुत्र शमसुज्जमां निवासी सेक्टर- 6/733, थाना-विकासनगर लखनऊ उम्र करीब 37 वर्ष है द्वारा सचिवालय में टेंडर दिलवाने के नाम पर लाखो रुपये की ठगी करना तथा अभियुक्तगणों के पास से मा0 महोदय उत्तर प्रदेश सरकार का फर्जी एवं कट रचित पत्र, तीन अदद मोहरे व एक अदद लैपटाप भी बरामद किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें