06 किलो अवैध गांजा के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक बाजारखाला धनन्जय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 नन्दू सिंह, मय हमराह हे0का0 भुवनेश कुमार दुबे का0 बिन्टू सिंह के द्वारा शान्ति व्यवस्था डियूटी व चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में रवाना होकर मवईय्या पुल के पास चेंकिग कर रहे थे कि पालीगान -58 के कर्मचारियों का0 अंकज कुमार व का0 आशीष कुमार राय भी आ गये तथा आलम बाग की तरफ से एक मोटर साइकिल से एक व्यक्ति आ रहा था।
 
पुल की आखिरी छोर पर पहुँचते ही हम पुलिस वालों को देखकर कर हडबड़ा कर मोटर साइकिल को मोडकर वापस भागने लगा कि पुलिस वालों ने घेर कर उक्त व्यक्ति को मवैय्या पुल पर करीब 20 कदम की दूरी पर पकड़ लिया गया तथा पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम जय आनन्द मिश्रा पुत्र नरेन्द्र नाथ मिश्रा निवासी 148 द्धारिकापुरी बुद्धेश्वर थाना ठाकुरगंज लखनऊ उम्र 38 वर्ष बताया।
 
पूछताछ के दौरान के बताया कि मेरे पास पीठु बैंग में अवैध गांजा है। जिसकी जामा तलाशी से (धारा 50 एनडीपीएस के प्रावधानों का पालन करते हुये) उस व्यक्ति के पीठू बैक से 06 किलोग्राम अवैध गाँजा व पहने पैन्ट की जेब से 3200/- रूपये नगद बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 32/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना बाजारखाला लखनऊ पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव