110 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस
आयुक्त महोदय महानगरीय क्षेत्र लखनऊ डी0के0 ठाकुर के निर्देशानुसार
पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन के निर्देशन तथा उप पुलिस आयुक्त पूर्वी कासिम आब्दी के निकट पर्वेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूति
खण्ड प्रवीण मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट धनन्जय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मुखविर की
सूचना के आधार पर उ0नि0 सुदर्शन मय हमराही कर्म0गण द्वारा देवा रोड
समर्पण हास्पिटल मार्ग गोयला के पास से 01 नफर अभियुक्त रोमी चौहान पुत्र
रामदेव चौहान निवासी- मोहल्ला राधापुरम मटियारी चिनहट लखनऊ उम्र 22 वर्ष को
गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से 110 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद किया गया है और साथ ही उसके विरुद्ध मु0अ0सं0-119/2021 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चिनहट लखनऊ का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही अमल
में लायी जा रही है।