12 घण्टे के अन्दर चोरी के मोबाइल के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार
लखनऊ। पुलिस
आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपराध एवं पुलिस अपराधियों पर
नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के
क्रम पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) व अपर पुलिस उप आयुक्त (पूर्वी) एस0एम0
कासिम आब्दी व सहायक पुलिस आयुक्त महोदया गोमती नगर श्वेता
श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार के
निर्देशन में थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा
अभियुक्त सुरेश गौतम व डेनियल दयाल उर्फ गोलू को ग्वारी मार्ग से गिरफ्तारी
करने में सफलता प्राप्त हुई।
वादिनी मुकदमा पूनम प्रजापति पत्नी अरविन्द प्रजापति निवासी
ग्वारी गाँव गोमतीनगर लखनऊ द्वारा शाम सब्जी लेते समय
वादिनी का मोबाइल माडल (MI) चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में
मु0अ0सं0-100/2021 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ।