डाक जीवन बीमा' का 138वें वर्ष में प्रवेश, मनाया गया ‘डाक जीवन बीमा' दिवस
वाराणसी। डाक विभाग, जीवन बीमा के क्षेत्र में भी एक लम्बे समय से
कार्यरत है। 1 फरवरी 1884 को आरंभ 'डाक जीवन बीमा' भारत में सरकारी व
अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों के लिए सबसे पुरानी बीमा योजना है, जिसका लाभ अब
निजी क्षेत्र के प्रोफेशनल्स भी उठा सकते हैं। उक्त उद्गार वाराणसी
परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने डाक जीवन बीमा के
गौरवशाली 138वें वर्ष में प्रवेश होने पर कैण्ट प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
इस अवसर पर उन्होंने बीमाधारकों को
पीएलआई पॉलिसी बांड सौंपकर उनके सुखी भविष्य की भी कामना की। पोस्टमास्टर
जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि बीमा के क्षेत्र में भी डाक विभाग
नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। डाकघरों में लोगों की आयु और आवश्यकता के
हिसाब से जीवन बीमा की तमाम योजनायें हैं, जिनमें सुरक्षा, संतोष, सुविधा,
युगल सुरक्षा, सुमंगल व चिल्ड्रेन पालिसी शामिल हैं। वाराणसी परिक्षेत्र
में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में वर्तमान में कुल 1.30 लाख से ज्यादा पॉलिसियाँ संचालित हैं। कोरोना काल में ढाई हजार से ज्यादा
पॉलिसियाँ जारी की गईं।
पोस्टमास्टर
जनरल ने कहा कि जीवन बीमा आज के दौर की एक अनिवार्य
आवश्यकता है एवं डाक विभाग अपने विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से सुदूर
क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी बीमित करने के लिए संकल्प है। एक अभिनव पहल
करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के 145 गाँवों में सभी योग्य लोगों का बीमा
करते हुए इन्हें 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' बना दिया गया है। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने नवीन टेक्नालॉजी
अपनाते हुए कोर इंश्योरेंस सर्विस के तहत मैककेमिश सॉफ्टवेयर के माध्यम से
बीमा सेवाओं को भी ऑनलाइन बनाया है।
'डाक जीवन बीमा' योजना का दायरा भी
बढ़ा दिया गया है। पहले मात्र सरकारी व अर्द्धसरकारी कर्मचारियों तक सीमित
डाक जीवन बीमा अब निजी शिक्षण संस्थाओं /विद्यालयों/महाविद्यालयों आदि के
कर्मचारियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टेड एकाउंटेंट,
वास्तुकारों, वकीलों, बैंकर जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सूचीबद्ध कम्पनी के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध
है। डाक जीवन बीमा
में अधिकतम बीमित सीमा 50 लाख और ग्रामीण डाक जीवन बीमा में 10 लाख है। सहायक
निदेशक शम्भु राय बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न
जगहों पर डाक बीमा मेले लगाकर ‘डाक जीवन बीमा दिवस’ मनाया गया, जिसमें
लोगों को इसके बारे में जागरूक किया गया और लोगों का बीमा भी किया गया।