भारत में कोविड-19 से होने वाली मौतों में लगातार गिरावट का रूख जारी

भारत ने पिछले 10 दिनों में प्रतिदिन 150 से कम मौतें दर्ज कर कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 84 मौतें दर्ज की गई हैं तत्‍काल पहचान करने और ट्रेक करने, आक्रमक और व्‍यापक परीक्षण करने के साथ-साथ मानकीकृत क्‍लीनिकल प्रबंधन प्रोटोकॉल ने मृत्‍युदर को कम रखना सुनिश्चित करने में मदद की है।
इसके साथ ही प्रतिदिन सामने आने वाले पॉजिटिव मामलों की संख्‍या भी कम हुई है। कोविड प्रबंधन एवं प्रतिक्रिया नीति के अंग रूप में केन्‍द्र सरकार का मुख्‍य ध्‍यान कोविड के कारण होने वाली मौतों की संख्‍या को कम करने पर ही नहीं, बल्कि मौतों को कम करने के साथ-साथ गुणवत्‍तापूर्ण उपचार मुहैया कर कोविड के गंभीर रोगियों की जान बचाने पर भी रहा।
 
पिछले 24 घंटों में देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या में और कमी आई है और वह 1,48,609 पर आ गई है। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल पॉजिटिव मामलों का 1.37 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में देश में 11,831 नये पुष्‍ट मामले दर्ज किए गए है। इसके साथ ही इस अवधि में 11,904 नये मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं। देश के कुल सक्रिय मामलों का 81 प्रतिशत मामले 5 राज्‍यों में दर्ज किए गए हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें