स्वास्थ्य कर्मियों को 25 फरवरी को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का भी किया जायेगा कार्य- अमित मोहन प्रसाद


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,36,180 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,01,73,226 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 104 नये मामले आये हैं।

प्रदेश में 2,521 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 647 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी 98.1 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 165 तथा अब तक 5,91,359 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4499 लोग तथा अब तक कुल 5,31,035 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,85,364 क्षेत्रों में 5,11,526 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,67,407 घरों के 15,28,08,232 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को आज 19 दूसरी डोज लगायी जा रही है। इसके साथ ही छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भी एक और मौका देते हुए वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग सभी फंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगभग पूर्ण, शेष फंट लाइन कर्मियों को 22 फरवरी, 2021 तथा एक आखिरी अवसर देते हुए द्वितीय “मॉप अप राउण्ड" 25 फरवरी को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को 25 फरवरी, 2021 को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने का भी कार्य किया जायेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव